भारत में क्या अब खत्म हो रही है कोरोना महामारी, और यूएस में क्यों बेतहाशा बढ़े मामले, जानें- इस सवाल पर क्या है विशेषज्ञ की राय भारत में जिस तरह से कोरोना के मामले कम हो रहे हैं उसको देखते हुए विशेषज्ञ मानते हैं कि फरवरी तक ये लहर भी खत्म हो जाएगी। हालांकि इसके बाद भी कोरोना की रोकथाम को बनाए नियमों का पालन करते रहना होगा। KAMAL VERMA Mon, 24 Jan 2022 01:53 PM (IST) देश में कम हो रहे हैं कोरोना के मामले नई दिल्ली (आनलाइन डेस्क)। भारत में जहां कोरोना के मामले एक बार फिर कम होते दिखाई दे रहे हैं वहीं दुनिया के दूसरे देशों में लगातार ये चिंता का कारण बने हुए हैं। अमेरिका इनमें सबसे आगे है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप के निदेशक हंस क्लूज का मानना है कि ओमिक्रोन वैरिएंट की वजह से ये महामारी एक नए चरण में पहुंच गई है। हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि हम इस महामारी के अंत की तरफ बढ़ रहे हैं। हंस ने एक और बेहद महत्वपूर्ण बात कही है कि इस वर्ष के अंत तक महामारी के पूरी तरह से खत्म होने से पहले ये एक बार फिर से जोर पकड़ सकती है। एएफपी से बातचीत में क्लूज ने कहा है...